प्रयागराज में बनेगा भगवान सहस्त्रबाहु जी का भव्य मंदिर, जिसमें भगवान सहस्त्रबाहु जी की ३० फिट ऊंची लगेगी मूर्ति।

प्रयागराज के श्री राकेश जायसवाल जी एक बहुत बड़े समाजसेवी है, प्रयागराज – लखनऊ राज्यमार्ग और दिल्ली से कलकत्ता जाने वाले हाईवे से सटे नवाबगंज कस्बे में भगवान सहस्त्रबाहु जी के मंदिर निर्माण के लिए लगभग ढाई बीघा जमीन दान देने की घोषणा की है । यह समाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस शुभ कार्य को आगे बृहद और विहंगम रूप देने के समाज के गणमान्य लोगों के साथ मीटिंग रख इसके लिए विचार – विमर्श किया गया कि कैसे अपने इष्ट के मंदिर को भव्य और सुंदर बनाया जाय। प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करते ही सभी का मन गदगद हो गया और भगवान सहस्त्रबाहु जी की जयकारे भी लगाए। जिसमें सभी ने अपनी सहमती जताई कि अपने ईष्ट का ये मंदिर भव्य से भव्य और मनोरम होना चाहिए क्यूंकि ये हाईवे मार्ग से जुटा है और दूर दूर से हमारे समाज के लोग आसानी से यहां पहुंच भी सकते है। सब लोग मिलकर उनके इस योगदान के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि समाज से मंदिर निर्माण तथा धर्मशाला निर्माण के लिए सहयोग राशि इकट्ठा करने के लिए समाज से निवेदन और समाज को प्रेरित किया जाएगा, क्योंकि यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है भगवान सहस्त्रबाहु की लगभग 30 फीट की दिव्य प्रतिमा बनेगी और एक बहुत ही बड़े धर्मशाला आदि का भी निर्माण होगा।

मीटिंग में प्रयागराज समाज के वरिष्ठ श्री मुकेश जायसवाल, पदुम जायसवाल जी, एड० टी. एन. जायसवाल जी, रामलखन जायसवाल समदा जी( कौशांबी जिला अध्यक्ष), रविन्द्र जयसवाल जी ( अध्यक्ष प्रयागराज), कमलेंद्र जायसवाल जी (बुद्घ जिवी परिषद), अरुणेश जायसवाल जी, अरुण जायसवाल जी( आलू), आशीष जायसवाल जी नवाबगंज, पवन जायसवाल जी ( महाकाली ट्रैवेल्स), अमर जायसवाल जी ( जायसवाल एकता संगठन), मनोंज जायसवाल जी (यू आर होटल), दिलीप जायसवाल जी ( बहू बेटी साड़ी केंद्र, कटरा), संतोष जायसवाल जी ( अध्यक्ष – गंगापार), विजय जायसवाल जी – बाला जी फूड्स फाफामऊ, धीरज जायसवाल जी ( कोषाध्यक्ष- गंगापार), सुरेन्द्र जायसवाल जी- रमलखन गैस एजन्सी , संजय जायसवाल जी दहियावा, दीपू जायसवाल जी कटरा, लालजी जायसवाल नवाबगंज, उमेश जायसवाल जी नवाबगंज, आशीष जायसवाल ‘ संतू ‘ जी नवाबगंज, राजेश जायसवाल जी नवाबगंज, बुद्ध देव जायसवाल जी शान्ति पुरम, दिलीप जायसवाल जी शान्ति पुरम, विनोद जायसवाल जी कीडगंज, गौतम जायसवाल जी सराय इनायत, गुलाब जायसवाल जी गुलाब होटल शिवगढ़ , राजू मर्करी जी, वीरेंद्र जायसवाल जी कीडगंज, ओम् प्रकाश जी पिथिपुर एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हो सहर्ष आगे की रूपरेखा पर चर्चा कर श्री मान राकेश जायसवाल जी को इस नेक और गौरवशाली कार्य के लिए उन्हें बधाई दी और प्रशंसा की।

आशीष जायसवाल, नवाबगंज, प्रयागराज

चलो चलें स्वजातीयों के महाकुंभ में
जय कलार, कलाल, कलवार

संगम नगरी तीर्थराज प्रयागराज में आराध्य राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु जी काभव्य मंदिर एवं सुसजज्ति धर्मशाला निर्माण हेतु विशेष आमंत्रण

दिनांक 12 अप्रैल 2020 दिन रविवार

को भगवान सहसबाहु मंदिर भूमि पूजन, महायज्ञ एवं महाप्रसाद वितरण (भण्डारा) कार्यक्रम में आप सभी सम्मानित स्वजातीय बंधु सादर आमंत्रित है।

कार्यक्रम स्थल- नवाबगंज (बाईपास) अटरामपुर, प्रयागराज

नोट- अन्य प्रदेशों तथा जिलों से आने वाले स्वजातीय बंधुओं के लिए आवास एवं भोजन व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।

लक्ष्मी नारायण जायसवाल-8953947878| आशीष जायसवाल- 701131831
कमलेन्द्र जायसवाल-9415636296
अभिषेक जायसवाल-9453928032
बुद्ध प्रकाश जायसवाल-8004618304
संतोष जायसवाल- 9889082536 /
धीरज जायसवाल-6389318463

जय बलभद्र जी

राकेश जायसवाल मुख्य संरक्षक- श्री सहस्त्रवाहु सेवा ट्रस्ट संस्थापक

संपादक Manoj Kumar Shah

इस पोस्ट को अपने समाजबंधु के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाजबंधु के सदस्य बने
X
अब आप समाजबंधु के सदस्य भी बन सकते हैं
हम 24 घंटे के भीतर आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे
<
संपादक बने
भाव-विचार और अनुभवों के आदान-प्रदान से सामाजिकता की भावना का संचार होता है।
>
क्या आप समाजबंधु संपादक बनना चाहते हैं ?
वैवाहिकी सदस्य बने
यह कलवार | कलार | कलाल समाज के लडकों और लड़कीयो के रिश्ते तय करने में सहयोग हेतु बनाया गया है।
>
नमस्ते,
समाजबंधु विवाह मॅट्रिमोनी में आपका स्वागत है।
धन्यवाद।
मनोज कुमार शाह