साक्षी जायसवाल को दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा में पांचवां रैंक मिलने पर जायसवाल युवा मंच परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई !!
दिल्ली न्यायिक सेवा की परीक्षा में गाजीपुर जिले की सैदपुर नगर के वार्ड 12 इंदिरा नगर की साक्षी जायसवाल ने पांचवां रैंक हासिल कर जनपद का मान बढ़ाया है। उनकी सफलता पर उनके पिता समेत परिवार के लोगों व नगरवासियों ने खुशी जाहिर की है। साक्षी के पिता अभय गुप्ता इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति हैं। पिता के कदमों पर चलते हुए साक्षी ने भी जज बनने की तैयारी में जुट गई। पिता की नौकरी के कारण साक्षी ने हाईस्कूल व इंटर की पढ़ाई गोरखपुर से की। बीए, एलएलबी व आइएलएस की पढ़ाई उन्होंने पुणे से पूरा की। इसके बाद वह न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गई। दिल्ली न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की परीक्षा में उनकी सफलता पर उन्हे ढ़ेर सारी शुभकामनाए।
आभार : जायसवाल युवा मंच उत्तर प्रदेश fb