हिन्दी के प्रख्यात लेखक प्रोफेसर अरुण भगत जी को विश्व हिंदी साहित्य परिषद द्वारा उल्लेखनीय योगदान हेतु पुरस्कार दिया गया ।

नई दिल्ली । हिन्दी के प्रख्यात लेखक और बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रोफेसर अरुण कुमार भगत को प्रसिद्ध विश्व वागेश्वरी सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान विश्व हिंदी साहित्य परिषद द्वारा देश-दुनिया में हिन्दी समेत भारतीय भाषाओं और संस्कृति के विस्तार, विकास और उत्कर्ष में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिवर्ष दिया जाता है। कार्यक्रम का आयोजन नोएडा स्थित प्रेरणा मीडिया संस्थान में 27 दिसंबर, 2021 को किया गया।

कार्यक्रम में हिन्दी समेत भारतीय भाषाओं के कई मूर्धन्य विद्वानों ने हिस्सा लिया और अपनी बातें रखीं। विश्व वागेश्वरी सम्मान समारोह की अध्यक्षता डॉ कृपाशंकर ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो (डॉ) अरुण कुमार भगत, सम्मानित अतिथि प्रोफेसर (डॉ) अनिल निगम और विश्व हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ आशीष कंधवे ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ ओम शंकर ने किया।

डॉ कृपाशंकर ने प्रोफेसर भगत के रचनात्मक और संगठनात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए परिश्रम के पराकाष्ठा की जरूरत होती है और यह काम प्रोफेसर भगत ने कर दिखाया है। गौरतलब है कि प्रोफेसर भगत ने आपातकाल समेत भारतीय भाषा, संस्कृति, राष्ट्रवाद समेत अनेक गंभीर विषयों पर गहन शोध किया है। उनकी लगभग दो दर्जन पुस्तकें पाठकों के सामने आ चुकी हैं।

विश्व हिंदी साहित्य परिषद की स्थापना डॉ आशीष कंधवे ने 2010 में की थी। यह भारत सरकार के न्यास पंजीयन कानून के तहत एक पंजीकृत संस्था है। परिषद भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में हिन्दी समेत भारतीय भाषाओं, साहित्य और संस्कृति के संवर्धन, संरक्षण और संप्रेषण के विस्तार और मजबूती के लिए काम कर रही है। परिषद देश-विदेशों में 100 से अधिक चर्चाओं, सेमिनारों और सम्मेलनों का आयोजन कर चुकी है और इन कार्यों को लगातार अंजाम दे रही है। इससे बड़ी संख्या में देश-दुनिया के विचारक, चिंतक, साहित्यकार, भाषाविद, पत्रकार और शोधार्थी जुड़े हुए हैं।


https://www.khaskhabar.com/local/delhi-ncr/delhi-news/news-eminent-hindi-writer-professor-arun-bhagat-received-vishwa-vageshwari-award-news-hindi-1-500993-KKN.html

संपादक Manoj Kumar Shah

इस पोस्ट को अपने समाजबंधु के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाजबंधु के सदस्य बने
X
अब आप समाजबंधु के सदस्य भी बन सकते हैं
हम 24 घंटे के भीतर आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे
<
संपादक बने
भाव-विचार और अनुभवों के आदान-प्रदान से सामाजिकता की भावना का संचार होता है।
>
क्या आप समाजबंधु संपादक बनना चाहते हैं ?
वैवाहिकी सदस्य बने
यह कलवार | कलार | कलाल समाज के लडकों और लड़कीयो के रिश्ते तय करने में सहयोग हेतु बनाया गया है।
>
नमस्ते,
समाजबंधु विवाह मॅट्रिमोनी में आपका स्वागत है।
धन्यवाद।
मनोज कुमार शाह