आज दिनांक 11 जुलाई 2024 को काकोपथार ठाकुर बाड़ी के प्रांगण में अखिल असम कलवार समाज की एक आम सभा का सफल आयोजन किया गया। सभा में उपस्थित जिला समिति के उपाध्यक्ष श्री विजय कुमार गुप्ता, महासचिव श्री मुकेश गुप्ता, सलाहकार श्री मनोज कुमार शाह, केंद्रीय समिति के सदस्य श्री प्रमोद जायसवाल और सह-सचिव श्री अरविन्द कलवार के नेतृत्व में काकोपथार में एक नई आंचलिक समिति का गठन किया गया।
इस नई समिति में सर्व सहमति से चुने गए पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
अध्यक्ष: श्री रमेश जायसवाल / उपाध्यक्ष: श्रीमती कविता गुप्ता
सचिव: श्री राजू जायसवाल/ सह-सचिव: श्रीमती पुष्पा चौधरी
कोषाध्यक्ष: श्री जीतेन्द्र जायसवाल/ संयुक्त कोषाध्यक्ष: श्रीमती बंदना जायसवाल
सलाहकार: श्री दुर्गा जायसवाल, श्री जगदीश चौधरी, श्री राजकुमार चौधरी, भगवान चौधरी, श्रीमती शारदा देवी, श्रीमती उर्मिला देवी
मनोज कुमार शाह जी की अध्यक्षता में की गई इस सभा में और भी कई सदस्य एवं सदस्याओं को समिति में शामिल किया गया। सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!