अखिल असम कलवार समाज तिनसुकिया महिला समिति द्वारा ज्ञानकुश आश्रम में बच्चों को फल वितरित किया गया । यह आयोजन मातृ दिवस के उपलक्ष्य में किया गया । मातृ करुणा प्रदान करने में सहयोग दिया : श्रीमती सविता शाह (अध्यक्षा), श्रीमती उषा कलवार (उपाध्यक्षा) श्रीमती अंजू शाह, (सलाहकार), वरिष्ठ सदस्या शशिकला जायसवाल, लक्ष्मी शाह, गीतांजली शाह , विनीता शाह , एवं नीतू शाह ।