आपको सभी को बताते हुए खुशी हो रही है और आप सभी को जानकर अपार हर्ष होगा सिवान में कलवार भवन बनाने हेतु ली गई जमीन का खारिज दाखिल का काम भी पुरा हो गया और समिति के नाम से हो गया | इसी खुशी में कुछ सदस्य जमीन पर गयें और भगवान बलभद्र जी का पुजन कर कुलदेव जी से प्रार्थना की गई की प्रभु आपका आशीर्वाद मिले ताकि भवन निर्माण के कार्य को आगे बढाने की प्रेरणा मिले और सभी समाजवंधु मिल कर इस कार्य को सफल कर पाए | आपका आशीर्वाद पुरे समाज पर बना रहे यही प्रार्थना है प्रभु
– Atul Kumar (Pappu) 8651411750