KOLKATA : अखिल भारतीय श्री सहस्त्र अर्जुन बलभद्र मंदिर

अखिल भारतीय श्री सहस्त्र अर्जुन बलभद्र मंदिर के तरफ से आप सबको सूचित करता हूं कि मेरे दो अनमोल एक राम और एक लखन माननीय व्यक्ति श्री हरीश चंद्र जायसवाल जी और सुरेश जयसवाल जी हावड़ा बिलियस रोड इन दोनों का जितना भी तारीफ किया जाए वह काम है 22।25 साल से यह दोनों समाज के प्रति इतना काम किया है जितना भी बोलूं वह कम है इनका समाज में बहुत योगदान है ऑल इंडिया मैं एक अलग पहचान है इन दोनों का बिना हमारा समाज बहुत अधूरा है यह लोग समाज में रहकर भी समाज के सामने नहीं आते थे पर आज खुलकर समाज में हम लोग के बीच में आए हुए हैं मैं और मेरा समाज बहुत इन दोनों का आभार है मेरा संस्था भी आभार है बहुत ही जल्द मा जी श्री हरीश जयसवाल जी को अखिल भारतीय श्री सहसरार्जुन बलभद्र मंदिर का बंगाल के अध्यक्ष बनाया जा रहा है और इसी के साथ सुरेश जायसवाल जी को महामंत्री बनाया जा रहा है अखिल भारतीय श्री सहरसाअर्जुन बलभद्र मंदिर का जो भारत वर्ष में सर्वप्रथम अष्ट धातु के तीन मूर्ति बना है बंगाल के पावन धरती पर और आप दोनों भी किसी अष्टधातु से कम नहीं अब हमें लगता है कि हमारे बंगाल के समाज में बहुत ही परिवर्तन आने वाला है इन 2 महान पुरुष को समाज में सामने आने से यह दोनों राम लखन के साथ कोहीनूर भी है मिला है दोनों से यही आशा करूंगा और साथ मैं पूरा समाज भी आशा करता है कि समाज में जो आज परिवर्तन है इनका बहुत योगदान है और इसी के साथ इन दोनों को 2020 में जाति रत्ना का अवार्ड दिया जाएगा अखिल भारतीय श्री शास्त्रअर्जुन बलभद्र मंदिर और साथ में सर्वधर्म मंदिर के तरफ से इन्हें सम्मानित किया जाएगा राष्ट्रीय
संचालक: राजकुमार जयसवाल
राष्ट्रीय महिला संचालक: हर्षिता जायसवाल धन्यवाद

संपादक Manoj Kumar Shah

इस पोस्ट को अपने समाजबंधु के साथ जरूर शेयर करें

One thought on “KOLKATA : अखिल भारतीय श्री सहस्त्र अर्जुन बलभद्र मंदिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाजबंधु के सदस्य बने
X
अब आप समाजबंधु के सदस्य भी बन सकते हैं
हम 24 घंटे के भीतर आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे
<
संपादक बने
भाव-विचार और अनुभवों के आदान-प्रदान से सामाजिकता की भावना का संचार होता है।
>
क्या आप समाजबंधु संपादक बनना चाहते हैं ?
वैवाहिकी सदस्य बने
यह कलवार | कलार | कलाल समाज के लडकों और लड़कीयो के रिश्ते तय करने में सहयोग हेतु बनाया गया है।
>
नमस्ते,
समाजबंधु विवाह मॅट्रिमोनी में आपका स्वागत है।
धन्यवाद।
मनोज कुमार शाह