JHARKHAND : GODDA: प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्याहुत धर्मशाला

पोड़ैयाहाट : प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्याहुत धर्मशाला में बुधवार को ब्याहुत कलवार संघ द्वारा भगवान बलभद्र जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान बलभद्र पूजा हुई तथा प्रसाद वितरण किया गया। वक्ताओं द्वारा विचार अभिव्यक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिरिक्त बलभद्र भोग का आयोजन किया गया। गोड्डा जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार भगत ने कहा कि समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए ऐसा आयोजन अब जरूरी हो गया है। जरूरत है कि समाज के लोग अपनी एकता प्रदर्शित करें। आज शैक्षणिक एवं राजनीतिक रूप से हम पिछड़े हुए हैं। इस खाई को भरना पड़ेगा और इसके लिए समाज को एकजुट होना पड़ेगा। सचिव बाबूलाल भगत ने कहा कि धीरे-धीरे समाज में जागरूकता आ रही है। इस जागरूकता को घर-घर तक फैलाना है। अंधविश्वास, रूढ़ीवादिता, दहेज प्रथा सहित अन्य चीजों पर हम लोग ठोस निर्णय आनेवाले समय में लेंगे। वेदव्यास भगत ने कहा कि ऐसे आयोजन सिर्फ दिखावे का नहीं होना चाहिए बल्कि समाज के लोग एक दूसरे के सहयोग करें। हर एक के दुख दर्द में काम आएं ताकि लगे कि सच में हम एक दूसरे के लिए जीते हैं। समाज के बहुत सारे लोग आज भी दोयम ¨जदगी जी रहे हैं। ऐसे लोगों को समाज की ओर से मदद मिलना चाहिए। जो गरीब बच्चे हैं, नहीं पढ़ पा रहे हैं। गरीबी के कारण मेधावी छात्र पढ़ने से वंचित रह रहे हैं। उन्हें भी समाज के लोग आगे बढ़ाने में मदद करें।

दीप नारायण भगत ने ऐसे आयोजन के लिए सभी को साधुवाद दिया और कहा आनेवाले समय में ऐसे आयोजन से समाज के कई रास्ते खुलेंगे। और समाज प्रगति के पथ पर अग्रसर होंगे। वक्ताओं में सुरेश भगत, सियाराम भगत, युगलकिशोर भगत, शिवकुमार भगत, राज कुमार भगत, विजय कुमार भगत, राहुल कुमार भगत आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। मंच संचालन विकास कुमार ने किया।
https://www.jagran.com/jharkhand/godda-display-your-unity-people-of-the-society-16630484.html

Posted By: Jagran

संपादक Manoj Kumar Shah

इस पोस्ट को अपने समाजबंधु के साथ जरूर शेयर करें

One thought on “JHARKHAND : GODDA: प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्याहुत धर्मशाला

  1. I was wondering if you ever considered changing the layout of your site? Its very well written; I love what youve got to say. But maybe you could a little more in the way of content so people could connect with it better. Youve got an awful lot of text for only having one or two images. Maybe you could space it out better?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाजबंधु के सदस्य बने
X
अब आप समाजबंधु के सदस्य भी बन सकते हैं
हम 24 घंटे के भीतर आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे
<
संपादक बने
भाव-विचार और अनुभवों के आदान-प्रदान से सामाजिकता की भावना का संचार होता है।
>
क्या आप समाजबंधु संपादक बनना चाहते हैं ?
वैवाहिकी सदस्य बने
यह कलवार | कलार | कलाल समाज के लडकों और लड़कीयो के रिश्ते तय करने में सहयोग हेतु बनाया गया है।
>
नमस्ते,
समाजबंधु विवाह मॅट्रिमोनी में आपका स्वागत है।
धन्यवाद।
मनोज कुमार शाह