खुशखबर ! खुशखबर !!
जय सहस्त्रबाहु
निःशुल्क सामुहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन
राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ नागपुर इकाई महाराष्ट्र प्रदेश द्वारा स्व. श्रीमति आशादेवी गोविंदप्रसादजी जयस्वाल इनकी स्मृति प्रीत्यर्थ आयोजित “6वॉ नि:शुल्क सामुहिक विवाह एवंम् युवक-युवती परिचय सम्मेलन” में पधारने वाले आप सभी मान्यवर समाजबंधुओं का हार्दिक अभिनंदन !!
विवाह मुहूर्त मंगलवार दिनांक 19 अप्रेल 2022 संध्या 6.12 बजे गोधुली बेलापर एवं परिचय सम्मेलन शाम 6.30 बजे से
विवाह हेतु वर-वघु के आवेदन एवं युवक-युवतियों के बायोडाटा स्विकार करने की अंतिम तिथि मंगलवार दिनांक 05 अप्रैल 2022
कार्यस्थल:- निर्मला सेलिब्रेशन लॉन मानकापुर रिंग रोड,गोरेवाडा चौक के पास नागपुर ४४००१३
?अधिक जानकारी हेतु संपर्क:-??
मो.➡️9326624027⬅️ सुरेश बोरेले(राय) महासचिव एवं कार्यालय प्रमुख एवं अन्य पदाधिकारी ➡️ मोबा.9423627507,9822946230,9420855644,9423681189 ?कार्यालय का समय प्रतिदिन दोपहर 02 से बजे से शाम 06 बजे तक।
स्थान:-नाग नदी पुलिया के पास तुलसिबाग राजा गणपति स्थल नागपुर
टिप:-आप सभी माननीय संगठन पदाधिकारी,एवं सदस्यगण से विनम्र निवेदन है की ज़्यादा से ज़्यादा सभी कलचुरी ग्रुप में पोस्ट करे।