दया शंकर गुप्ता

दया शंकर गुप्ता, गढ़वा जिला झारखंड जो कि ऐसा जिला है जो चार राज्यों को जोड़ता है, शहर मुख्यालय से 36 km पे 32 मन सोने कि अदमकद भगवान श्रीकृष्ण के बंसीधर स्वरूप में मूर्ति अवस्थित है। बचपन से ही दया शंकर की संगीत में रुचि रही, किशोरावस्था में ऑर्केस्ट्रा से जुड़कर अपनी कला के जगत में पहचान बनाई, धीरे धीरे ऑर्केस्ट्रा के लिए सारे वाद्ययंत्रों का संयोजन कर मेलोडी लवर्स ऑर्केस्ट्रा ग्रुप तैयार किया, बतौर ऑर्गनाइजर इस क्षेत्र में काफी लोकप्रिय रहे,फिर मेलोडी ग्रुप के नाम से ग्रुप बनाई जो जिले स्तर,प्रमंडल स्तर पर स्कूली बच्चो इंस्टीट्यूशनो को जोड़कर, क्विज, पेंटिंग,गीत संगीत,नृत्य की प्रतियोगिता कराने लगे जो अत्यंत सराहनीय व समाज में प्रसिद्धि का पल रहा जिला प्रशासन के नजर में प्रतिष्ठा बढ़ी। तत्पश्चात इस क्षेत्र में कुछ और करने की खाहिष रही तब एक और पहल किया स्टूडियो मेलोडी मेकर्स का निर्माण हुआ जहां कलाकार अपना ऑडियो वीडियो एलबम बनवाने रिकॉर्डिंग कराने झारखंड समेत बिहार से भी आने लगे। महत्वकांक्षा बढ़ती गई निरंतर संसाधन बढ़ते गए,अब वो स्टूडियो एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस बन गया, तब खयाल आया कि क्यों न हम फिल्म बनाए,इस बीच फिल्म एक्टर कमल रंजीत से नजदीकियां मनोज पंडित जैसे ख्याति प्राप्त सीने एक्टर से संपर्क , अपने ग्रुप से जुड़े संगीतकार बसंत, गीतकार संतोष , साउंड रिकॉडिष्ट चांद, फिल्म एडिटर अवनीश पाठक सारे कलाकारों के साथ हुआ फिल्म निर्माण की योजना तैयार हो गई। पहली फिल्म बतौर निर्माता भोजपुरी प्रतिघात बनी जिसके निर्देशक आफताब राणा, संजीव वेदवान रहे जो एक सामाजिक परिवारिक फिल्म हुई जिसे दर्शकों ने खूब सराहा झारखंड बिहार के कई सिनेमा घरों में धूम मचाई, फिल्म में 7 गानें है जो बहुत ही कर्णप्रिय है उसमे एक अत्यंत ही मधुर कव्वाली फिल्माया गया है जिसे दर्शकों की खूब सराहना मिली। अपना प्रोडक्शन हाउस इसमें बहुत सहायक हुआ। फिल्म के गीत संगीत रिकॉर्डिंग फिल्म एडिटिंग अपने यहां ही संभव हो गया। फिल्म रिलीज हुई दर्शकों कि सराहना से उत्साह वर्धन से हौसले बढ़े। इस बीच प्रसिद्ध रंगकर्मी व नाट्य कलाकार निर्देशक पूलिन बिहारी मित्रा से मुलाकात से एक और हिंदी फीचर फिल्म के निर्माण को अमलीजामा पहना दिया। फिल्म की कहानी आम फिल्मों से अलग थी, समाज के अनछुए पहलू व करेंट अफेयर्स से जुड़े मौबलिंचिग जैसे तथ्य हमारे आसपास फैले कुरीतियों को लोगों के बीच जागरूकता के रूप में होगी,,,, “द डिफरेंट” हिंदी फीचर फिल्म का 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है शेष कार्य भी क्रमशः चल रहा है। आशा है फिल्म जुलाई अगस्त तक रिलीज होगी दर्शकों को पसंद आएगी

इन दोनों गीतों में मेरी आवाज है।


You tube में प्रतिघात भोजपुरी ट्रेलर सर्च करें या मेलोडी इंटरटेनमेंट क्लिक कर मेरे सारे ऑडियो वीडियो देखे जा सकते है
नाम हो रौशन गढ़वा की हमारी
जहाँ आप सरीखे सख्शियत भरमार रहते हैं
यक़ीनन दिखा ही देना जहाँ को के हमारे पलामू के आशियाँ के नीचे चमकते तारे बेशुमार रहते हैं
शुभकामनाएं
प्रषंसक
राजमणि राज “अकिंचक “

FILM Different The war Against ‘S’

मॉबलिंचिंग की विषय वस्तु पर फिल्म डिफरेंस द वार अगेंस्ट एस की शूटिंग की जा रही है । इस फिल्म में ज्यादातर गढ़वा और डाल्टनगंज के कलाकारों को जोड़ा गया है ।

प्रोड्यूसर दयाशंकर गुप्ता, फिल्म के डायरेक्टर एवं पटकथा लेखक वरिष्ठ रंगकर्मी पुलिन मित्रा, इस फिल्म में नायक के भूमिका निभा रहे हैं कमल रंजीत और नायिका सिद्धि सिंह। साथ ही मेन विलन के भूमिका निभा रहे हैं चर्चित कलाकार मनोज पंडित एवं शहजाद खान ।पुलिस इंस्पेक्टर के भूमिका में अब्दुल हामिद, डॉक्टर कि भूमिका में प्रसिद्ध राम। इसके अलावा इस फ़िल्म में अलग अलग भूमिका निभाने वाले कलाकार ,शर्मिला सुरभि ,अनिल चौधरी ,सोनू विश्वकर्मा, प्रकास ठाकुर , श्रीराम पंकज, चुलबुल पांडे और राजीव वर्मा फिल्म भूमिका दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार अमर आनंद, हॉलीवुड से सौरीश सरकार ,फोटोग्राफी विकास कुमार ,एडिटर अवनिश पाठक फिल्म की शूटिंग बंगाल और गढ़वा पलामू , कोलकाता, दार्जिलिंग , मुम्बई में की जाएगी।

https://etvbharat.page.link/F4vU

शुरू हुआ निर्माता दयाशंकर गुप्ता और निर्देशक एवं पटकथा लेखक वरिष्ठ रंगकर्मी पुलिन मित्रा,सर की निर्देशक में बन रही हिन्दी फ़िल्म” द डिफरेंट द वॉर अगेन्स एस”की शूटिंग गढ़वा में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता दयाशंकर गुप्ता नायक कमल रंजीत के साथ ब्लॉक बस्टर फिल्म प्रतिघात देने के बाद अब निर्देशक एवं पटकथा लेखक वरिष्ठ रंगकर्मी पुलिन मित्रा सर के निर्देशक में बन रही हिन्दी फ़िल्म” द डिफरेंट द वॉर अगेन्स एस” लेकर दर्शकों का बीच आने वाले हैं जो कि फ़िल्म एक्शन और। मॉबलिंचिंग फ़िल्म होगी और सुपर डुपर हिट फिल्म प्रतिघात से दयाशंकर गुप्ता ने फिल्म इंडस्ट्री में एक सफल निर्माता के रूप में अपना झंडा गाड़ दिये है और अब भोजपुरी सिने संगीत की दुनिया में श्रोताओं की जुबान पर चढ़े नायक कमल रंजीत को लेकर हिन्दी फ़िल्म द “डिफरेंट द वॉर अगेन्स एस” शूटिंग शुरू की है भोजपुरी बेल्ट से बिलॉन्ग करने वाले निर्माता दयाशंकर गुप्ता फ़िल्म प्रतिघात आपने निर्माता जौहर दिखाये किंतु भोजपुरी सिनेमा और भोजपुरी भाषा से लगाव होने की वजह से उन्होंने भोजपुरी सिने जगत में निर्माता के क्षेत्र में कदम रखा और सफल निर्माता की श्रेणी में अपना मुकाम स्थान बनाने में कामयाब हो गए हैं आगे और सुपर हिट फिल्म देने के लिए कई स्क्रिप्ट पर कार्य अनवरत कर रहे है आप सब का अपना छोटा भाई अमित ब्रो निर्माता दयाशंकर गुप्ता की हिन्दी फ़िल्म द डिफरेंट द वॉर अगेंस्ट एस का’ गढ़वा में शूटिंग की जा रही है ।

भोजपुरी फिल्‍म ” प्रतिघात” की सफलता के बाद दर्शकों की पहली पसंद बन चुके निर्माता दयाशंकर गुप्ता और यूनिक एक्‍शन स्‍टार कमल रंजीत इन दिनों एक शानदार एक्शन और लव स्‍टोरी वाली हिन्दी फिल्‍म द डिफरेंट द वॉर अगेंस्ट एस की शूटिंग में जोर – शोर से लगे हैं। इस फिल्‍म की शूटिंग फिलहाल झारखण्ड के गढ़वा जिला में चल रही है, जहां कमल रंजीत का जलवा देखा जा सकता है। हिन्दी फिल्‍म “द डिफरेंट द वॉर अगेंस्ट एस” का’ एक बेहद रोमांटिक और एक्शन फिल्‍म है। इस फिल्‍म में कमल रंजीत और सिद्धि सिंह हैं। आपको बता दें कि निर्माता दयाशंकर गुप्ता ने अभी हाल ही में भोजपुरी फ़िल्म जो कि एक परिवारिक फ़िल्म थी प्रतिघात जो कि दर्शकों ने खूब पसंद किया और अब हिन्दी फ़िल्म “द डिफरेंट द वॉर अगेंस्ट एस” की शूटिंग में लगे हैं। इस फिल्म में अहम् किरदार कमल रंजीत है जो दिन रात मेहनत कर रहे है गढ़वा में !

इस बारे में निर्माता दयाशंकर गुप्ता ने बताया कि भोजपुरी फ़िल्म प्रतिघात एक बेहतरीन फिल्‍म थी, जिसे दर्शकों ने खूब प्‍यार दिया। इसके बाद मेरे पास कई प्रोजेक्ट हैं, जिसमें एक हिन्दी फिल्म “द डिफरेंट द वॉर अगेंस्ट एस”,जो कि शूटिंग शुरू भी है। इसकी स्‍टोरी दर्शकों को प्रेम का एहसास और एक्शन भी देखने को भी मिले गा । नाम के अनुसार, फिल्‍म की कहानी यूथ बेस्‍ड है। हमारी फिल्‍म भी कुछ ऐसी ही स्‍टोरी के इर्दगिर्द होगी, जो काफी अलग अंदाज में हम आपके लिए लेकर आ रहे हैं।

फिल्‍म के बारे में निर्माता दयाशंकर गुप्ता ने कहा कि”द डिफरेंट द वॉर अगेंस्ट एस रोमांस बेस्‍ड फिल्‍म है। इसको लेकर हम काफी आशान्वित हैं और फिल्‍म की पूरी कास्‍ट एक्‍साइटेड है। अभी हम गढ़वा में फिल्‍म की शूटिंग कर रहे हैं। झारखण्ड के अलाव हम फिल्‍म की शूटिंग बंगाल, मुंबई और कोलकाता में की जाएगी साथ ही हम इस फिल्‍म के गाने को खूबसूरत वादियों में शूट करेंगे। निर्माता दयाशंकर गुप्ता और लेखक और निर्देशक वरिष्ठ रंगकर्मी पुलिन मित्रा फोटोग्राफर विकास कुमार एडिटर अविनश पाठक और छोटा सा फ़िल्म का प्रचारक अमित ब्रो इस फिल्‍म में नायक की भूमिका निभा रहे हैं कमल रंजीत और नायिका सिद्धि सिन्हा साथ ही विलेन की भूमिका निभा रहे हैं चर्चित कलाकार मनोज पंडित एवं शहजाद खान पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में अब्दुल हामिद डॉक्टर की भूमिका में प्रसिद्ध राम इसके अलावा इस फिल्म में अलग अलग भूमिका निभाने वाले कलाकार शर्मिला शराबी, अनिल चौधरी, सोनू विश्वकर्मा, प्रकाश ठाकुर, श्रीराम पंकज, चुलबुल पांडे, और राजीव वर्मा, भी नजर आयेंगे।

जाने माने वरिष्ठ रंगकर्मी पुलिन मित्र के पटकथा-संवाद एवं निर्देशन में बनने वाली फिल्म ” The DIFFERENT” “the war against S” के एक सेट पर शूटिंग के दौरान साथी कलाकारों के साथ डॉक्टर की अहम भुमिका में प्रसिद्ध राम ! इंस्पेक्टर की भुमिका में अब्दुल हामिद ! अनेकों TV सिरियल विज्ञापन फिल्में , हिन्दी ,भोजपूरी फिल्मों में इन्डस्ट्री के धुरंधर कलाकारों के साथ अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके चर्चित कलाकार एवं इस फिल्म के मुख्य विलेन- मनोज पंडित !!
इस गीत में मेरी आवाज है ….दया शंकर


कोलकाता में हिन्दी फीचर फिल्म “”The Different””की शूटिंग के दौरान सेट पर जाने से पहले फिल्म के artist:– प्रसिद्ध राम , कमल रंजीत और गौतम घोष! तथा फिल्म् के पटकथा-संवाद- निर्देशक पुलिन मित्र !!
हिंदी फीचर फिल्म डिफरेंट के शूटिंग कोलकाता में जारी।

Posted by Rabindra Editar on Friday, 3 January 2020


संपादक Manoj Kumar Shah

इस पोस्ट को अपने समाजबंधु के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाजबंधु के सदस्य बने
X
अब आप समाजबंधु के सदस्य भी बन सकते हैं
हम 24 घंटे के भीतर आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे
<
संपादक बने
भाव-विचार और अनुभवों के आदान-प्रदान से सामाजिकता की भावना का संचार होता है।
>
क्या आप समाजबंधु संपादक बनना चाहते हैं ?
वैवाहिकी सदस्य बने
यह कलवार | कलार | कलाल समाज के लडकों और लड़कीयो के रिश्ते तय करने में सहयोग हेतु बनाया गया है।
>
नमस्ते,
समाजबंधु विवाह मॅट्रिमोनी में आपका स्वागत है।
धन्यवाद।
मनोज कुमार शाह