BIHAR: ब्याहुत कलवार संघ, आजमनगर द्वारा 16 जनवरी 2020 को कलवार प्लेस निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया |

ॐ श्री बलभद्राय_नमः

ब्याहुत कलवार संघ, आजमनगर द्वारा 16 जनवरी 2020 दिन गुरुवार को भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया था, पूजन में यजमान श्री प्रदीप भगत पत्नी श्रीमती रेखा देवी थी, आजमनगर कलवार भवन का शिलान्यास विधायक श्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा किया गया, पूजन कार्यक्रम में कलवार महासभा कटिहार कोषाध्यक्ष श्री मानव भगत,मीडिया प्रभारी हरिओम जायसवाल, ब्याहुत कलवार समाज बारसोई के कार्यकारी सचिव अनिल भगत,राजीव भगत, सुमित भगत,निशांत भगत एवं मंच संचालन आजमनगर ब्याहुत कलवार संघ के अध्यक्ष श्री अंकित भगत द्वारा किया गया,
उपाध्यक्ष स्नेहित ब्याहुत,सचिव मोनू राज,कोषाध्यक्ष राजकुमार भगत,सक्रिय सदस्य श्याम कुमार भगत,मनीष कुमार भगत,सोनू कुमार भगत,अभिषेक कुमार भगत,निखिल कुमार भगत,पंकज कुमार भगत,जयंत कुमार भगत,विक्की भगत,विकास कुमार भगत
उदित भगत, ब्याहुत कलवार संघ आजमनगर के मार्गदर्शन प्रभाष प्रसाद भगत,नागेश्वर प्रसाद भगत,रमेश प्रसाद भगत,प्रेमचंद भगत,कमलेश कुमार भगत,अशोक कुमार भगत एवं आजमनगर सभी स्वजातिय भाई-बहन भूमि पूजन में उपस्थित थे, सभी कलवार भाइयों ने कलवार प्लेस बनाने में तन-मन-धन से सहयोग करने का संकल्प लिए, आजमनगर में कलवार भवन बन जाने से आजमनगर के कलवार भाइयो के साथ-साथ समाज के सभी समुदाय के लोगो को लाभ मिलेगा, जो आजमनगर के लिए गौरव की बात होगी, 2020 के दिसम्बर तक कलवार भवन पूर्ण रूप से तैयार होकर समाज के बीच मे होगा,

विधायक ने किया विवाह भवन का शिलान्यास

आजमगढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित आलमपुर पंचायत भवन के निकट
कटिहार विधायक तारकिशोर प्रसाद भगत द्वारा शुक्रबार को विवाह भवन निर्माण
कार्य का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया इस अवसर पर लोगों को संबोधित
करते हुए विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा व्याहुत संघ की देखरेख में तथा
व्याहुत संघ के सार्वजनिक क्रोष से उक्त विवाह भवन का निर्माण कार्य पूर्ण
होना है. विवाह भवन बन जाने से आजमनगर के व्याहुत समाज के साथ-साथ गरीब गुरबों को अपनी बेटी की शादी के लिए सुबिधा उपलब्ध होगी. विवाह
भवन नहीं रहने से आजमनगर के लोगों को वाकी परेशानी उठानी पड़ती है.
विवाह भवन निर्माण होने से अब लोगों को परेशानी नहीं होगी जानकारी के
मुताबिक व्याहुत कलबार संघ के राष्टीय अध्यक्ष विश्वनाथ भगत,
आजमगढ़ प्रखंड व्याहुत संघ अध्यक्ष अंकित कुमार भगत है इस अवसर पर प्रभाष भगत,
नागेश्वर प्रसाद भात, प्रेम कुमार भगत, कमलेश भगत उर्फ पिंटूमानब भगत,
हरिओम जायसवाल, अनिल भगत, राजीव भगत, सुमित भगत, निशांत भगत,
अंकित भगत, स्नेहित व्याहुत, मोनूराज. राज कुमार भगत, श्याम कुमार भगत,
मनीष कुमार भगत, सोनू कुमार भगत, अभिषेक कुमार, प्रदीप भगत, रमेश
भगत, अशोक भगत, निखिल कुमार भगत, पंकज कुमार भगत, जयंत कुमार
भगत, विवक्री भगत, विकास कुमार भगत, उदित भगत सहित दर्जनों की संख्या
में व्याहुत समाज के लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

-बिस्वनाथ भगत

संपादक Manoj Kumar Shah

इस पोस्ट को अपने समाजबंधु के साथ जरूर शेयर करें

One thought on “BIHAR: ब्याहुत कलवार संघ, आजमनगर द्वारा 16 जनवरी 2020 को कलवार प्लेस निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाजबंधु के सदस्य बने
X
अब आप समाजबंधु के सदस्य भी बन सकते हैं
हम 24 घंटे के भीतर आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे
<
संपादक बने
भाव-विचार और अनुभवों के आदान-प्रदान से सामाजिकता की भावना का संचार होता है।
>
क्या आप समाजबंधु संपादक बनना चाहते हैं ?
वैवाहिकी सदस्य बने
यह कलवार | कलार | कलाल समाज के लडकों और लड़कीयो के रिश्ते तय करने में सहयोग हेतु बनाया गया है।
>
नमस्ते,
समाजबंधु विवाह मॅट्रिमोनी में आपका स्वागत है।
धन्यवाद।
मनोज कुमार शाह