बलराम जी को कई नामों से पुकारा जाता है !

कलवार समाज के भगवान बलराम के मुख्य नाम

बलराम जी के नाम :

  1. माता रोहिणी के गर्भ से उत्पन्न हुए अतः बलराम जी को “रौहिन्या” रोहिणीपुत्र कहा जाता है
  2. बलराम जी मुसल और हल धारण करतें हैं इसी लिए उन्हें “सिरपानी” “हलधर”; “हलायुध” और मुसल धारक होने के कारन “मुसली” कहा जाता है |
  3. बलराम जी को देवकी माता के गर्भ से योगमाया द्वारा रोहिणी के गर्भ में लाया गया । अतः उनका एक नाम “संकर्षण” भी पड़ा ।
  4. श्री कृष्ण उन्हें प्यार से “दाऊ” कह कर बुलाया करते थे |
  5. पुरोहित गर्गाचार्य जी ने इनका नाम कारण “राम” के नाम से किया, और कहा की इस लड़के को बहुत ही बल होगा, बल श्रेष्ठ होगा, अतः उन्हें “बलराम” के नाम से भी जाना जाता है |
  6. अत्यधिक और श्रेष्ठ बल तथा सौम्य होने कारण उन्हें “बलभद्र” कहा जाता है|
  7. रेवतीरमण” तथा “रेवितीताहारथ” रेवती उनकी पत्नी थीं उन्ही के नाम था पर ये नाम हुए |
  8. धैर्य और सहनशीलता के स्वामी माने जाने के कारण उन्हें “धृतनाथ ” कहा जाता है |
  9. फणीश्वर” और “फणीसेसनाग के अवतार माने जाने के कारण !
  10. रामभद्र” और “राम” भी कहा जाता है क्योंकि वे सर्वोच्च आनंद और शांति देने वाले हैं |

संपादक Manoj Kumar Shah

इस पोस्ट को अपने समाजबंधु के साथ जरूर शेयर करें
समाजबंधु के सदस्य बने
X
अब आप समाजबंधु के सदस्य भी बन सकते हैं
हम 24 घंटे के भीतर आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे
<
संपादक बने
भाव-विचार और अनुभवों के आदान-प्रदान से सामाजिकता की भावना का संचार होता है।
>
क्या आप समाजबंधु संपादक बनना चाहते हैं ?
वैवाहिकी सदस्य बने
यह कलवार | कलार | कलाल समाज के लडकों और लड़कीयो के रिश्ते तय करने में सहयोग हेतु बनाया गया है।
>
नमस्ते,
समाजबंधु विवाह मॅट्रिमोनी में आपका स्वागत है।
धन्यवाद।
मनोज कुमार शाह