AHMEDABAD : “श्री कलाल सेवा समिति”, हीरावाडी, अहमदाबाद के तत्वावधान में सभा हुई सम्मापन !

श्री कलाल सेवा समिति अहमदाबाद हीरावाडी के तत्वावधान में हुई मीटिंग सम्मापन और पत्रकार दिलीपभाई मेवाड़ा अहमदाबाद ने बताया है कि अध्यक्ष श्री राजुजी छोगालालजी कलाल शाहिबाग की अध्यक्षता रही। और नवमी ढुंढोत्सव के लिए निम्नलिखित चर्चाएं हुई है व सभी समाजबंधुओं का सहयोग प्राप्त हुआ। और सभी सदस्यों को अलग अलग कार्य सौंपा गया है व नवमी ढुंढोत्सव के लिए तैयारियां जोरों चोरों पर चल रही है आज की मीटिंग में राजुजी, चम्पालाल जी, दिलीपभाई, घनश्याम जी, किशनजी, श्रवणजी, जगदिशजी, अरविंद जी, गोविन्द जी, प्रकाशजी पी., उमेशजी चुन्नीलाल जी, भरतजी जी., रमेश जी, विजयजी, दिलीप जी, अशोक जी, ललीतजी, देवेन्द्र जी, हंसमुख जी, विष्णुजी, धर्मेंद्र जी व और भी समाजबंधुओं की उपस्थिति रही है। और इस मिटिंग के लिए भामाशाहों का नाम (1) भोजन व्यवस्था- हिरालालजी भोमराज जी मालवीया, (2) जल व्यवस्था- कानजी चुन्नीलालजी कण्डोला, (3) फुल-हार व्यवस्था- भगवतीदेवी देवारामजी नाडोला, (4) साफा व्यवस्था- सुनिलजी नेमिचन्द्र जी कलाल अमरपुरा, (5) मारवाडी़ ढोल व्यवस्था- ललितजी बाबुलालजी कलाल, (6) मिठाई बॉक्स व्यवस्था- राजमलजी देवाजी कलाल, (7) 5 ग्राम के सोने का सिक्का व्यवस्था जो 10 वी 12 वी बोर्ड कक्षा में 85% के ऊपर- मनोहर जी राजमलजी नाडोला, (8) बच्चों को साईकिल व्यवस्था- बाबुलालजी शंकरलाल जी कलाल, (9) फोटोग्राफी व्यवस्था- रितिकजी दिलीपजी कलाल पदराडा, (10) डिजे व्यवस्था- चंपाबाई चमनपुरा होस्पिटल वाले, (11) पत्रिका व्यवस्था- विशाल जी शंकर जी कलाल व चम्पकजी दिलीपजी कलाल और भी भामाशाहों के लिए अपनी इच्छा हो तो अगली मिटिंग दिनांक 09/02/2020, वार रविवार को दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक रखी गई है। और बच्चों व बच्चियों के नाम लिखवाये गये है और लिखवाने चाहते हैं तो अगली मिटिंग में अपने बच्चों व बच्चियों के नाम लिखवाने का कृपा करें।

संपादक Manoj Kumar Shah

इस पोस्ट को अपने समाजबंधु के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाजबंधु के सदस्य बने
X
अब आप समाजबंधु के सदस्य भी बन सकते हैं
हम 24 घंटे के भीतर आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे
<
संपादक बने
भाव-विचार और अनुभवों के आदान-प्रदान से सामाजिकता की भावना का संचार होता है।
>
क्या आप समाजबंधु संपादक बनना चाहते हैं ?
वैवाहिकी सदस्य बने
यह कलवार | कलार | कलाल समाज के लडकों और लड़कीयो के रिश्ते तय करने में सहयोग हेतु बनाया गया है।
>
नमस्ते,
समाजबंधु विवाह मॅट्रिमोनी में आपका स्वागत है।
धन्यवाद।
मनोज कुमार शाह