द्वितीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन, रिसड़ा (प,बंगाल) 05 जनवरी 2020

[8:53 am, 18/11/2019] Bharat Pd Gupta SLG: कलवार वेलफेयर सोसाइटी ,
रिसड़ा ,(कोलकता)
पं, बंगाल
कलवार समाज के विवाह योग्य लड़का/लड़की के अभिभावक गण के लिये सुनहरा अवसर,

द्वितीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन, रिसड़ा (पं०बंगाल)

स्वजातीय बन्धुओं!
हमारे समाज मे विवाह योग्य बच्चों की शादी-विवाह करने मे,उ नके लिये मनपसन्द वर,वधु का खोज करना,आज के समय मे बहुत कठिन हो रहा है और अभिभावक गण परिवार के लिये रोजी रोटी जुटाने मे व्यस्त रहते है जिससे हम अपने बच्चो के लिये उचित रिश्ता नही खोज पाते है। बहुत घूमने तथा खर्च किए जाने के बावजूद, सही वर-वधू का चुनाव नही हो पाता है और मन पसन्द सम्बन्ध नही हो पाता । इनके मुख्य कारण हैं आपसी तालमेल तथा जान-पहचान का आभाव और परस्पर सूचनाओं के आदान प्रदान की कमी।
उपरोक्त समस्याओं के समाधान हेतु कलवार वेलफेयर सोसाइटी, रिसड़ा (प० बंगाल) पहली बार की आपार सफलता के पश्चात एक भव्य वैवाहिक कार्यक्रम दुसरी बार आयोजन कर रहा है जिसमे आप सभी स्वजातीय बन्धुओं से सहयोग की अपेक्षा है।इस कार्यक्रम मे देश विभिन्न शहरों के सम्मानिय समाज सेवी वन्धु भी आपके के लिये अपनी सेवाये दे रहे है ,मौके का लाभ उठाये,अपने बच्चो (शादि व्याह योग्य) के साथ पधारे , समाज की सोच बदल रहा है आप भी समय के साथ बदलिए,अपने बच्चो को जीवन साथी की तलाश मे उनको सम्मिलित किजिये, धनी परिवार के अभिभावक गण से विशेष अनुरोध है कि आप समाज का नेतृत्व करते है अतः आप इस कार्यक्रम मे अपने विवाह योग्य बच्चो के साथ जरुर शामिल हो।

अभिभावकों से अनुरोध है कि आप अपने विवाह योग्य पात्र/पात्री का फोटो तथा बायो-डाटा का पंजिकरण निम्न कार्यक्रम व्यवस्थापकों/कार्यकर्ताओं के मोबाइल नं० पर कराने का कष्ट करें। सभी नम्बरों पर वॉट्स-अप की सुविधा उपलब्ध है। पंजिकरण के लिये फोटो तथा बायो-डाटा प्राप्त होने के पश्चात कार्यकर्ता के द्वारा आपको एक बैंक एकाउन्ट नं० दिया जायेगा जिसमे आपको पंजिकरण-राशि ₹500/- (रुपये पाँच सौ रुपया मात्र) जमा कराना होगा जिसके उपरान्त आपके पात्र/पात्री का पंजिकरण कर लिया जायेगा।

द्वितीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन, रिसड़ा (प,बंगाल) के कार्यक्रम का विवरण

1- यह वैवाहिक परिचय सम्मेलन रिसड़ा (प० बंगाल) मे 05 जनवरी, 2020 को होगा। आप अपने पात्र या पात्री के साथ रिसड़ा कब तथा कैसे पहुँचेगें यह जानकारी आपको व्यवस्थापक/कार्यकर्ता के द्वारा उपलब्ध करा दी जायेगी।

2- आपके द्वारा भेजा गया बायो-डाटा तथा फोटो का एक संकलन बनाया जायेगा जिसमे प्राप्त समस्त पात्र/पात्रियों के विवरण उपलब्ध होगें अतः इसके लिए आपको यथा शीघ्र फोटो तथा बायो-डाटा पोस्ट करने होगें।
3- 05 जनवरी, 2020 दिन-रविवार को रिसड़ा परिचय सम्मेलन मे आने वाले समस्त अभिभावकों के साथ उनके पात्र अथवा पात्री का आना नितांत आवश्यक है ।
4- द्वितीय परिचय सम्मेलन मे सम्मिलित होने के इच्छुक बन्धु कृपया निम्न व्यक्तियों से सम्पर्क कर अपने पात्र या पात्री के साथ आनेवाले अभिभावक का नाम-पता पंजिकृत करावें :–
1- श्री सुभाष साव,रिसड़ा मो० नं०-8910846708
2- श्री कृष्णा भगत, मो० नं०-6290700735
3- श्री पटेल भगत, मो० नं०- 9163042487
4- श्री भरत प्रसाद गुप्ता, सिलिगुड़ी,मो०नं०- 9832522321
5,श्री विश्वनाथ भगत 9431137363
6,श्री पप्पु भगत खेसर 9570241727
7,श्री,मानव भगत कटिहार 9473430430.

5- रिसड़ा वैवाहिक परिचय सम्मेलन मे सम्मिलित होने वाले अभिभावकों के साथ पात्र या पात्री के भोजन तथा ठहरने इत्यादि का प्रबन्ध कलवार वेलफेयर सोसाइटी, रिसड़ा के द्वारा किया जायेगा।

वैवाहिक परिचय सम्मेलन मे सम्मिलित होने के लिए कृपया अपने नाम का पंजिकरण शीघ्रातिशीघ्र करायें। स्थान सीमित है।
निवेदक-
कलवार वेलफेयर सोसायटी, रिसड़ा (पं० बंगाल)
[8:53 am, 18/11/2019] Bharat Pd Gupta SLG: कृपया

उक्त कार्यक्रम मे अपने विवाह योग्य बच्चो के साथ आने वाले अभिभावक गण शिघ्र सम्पर्क करे।

संपादक श्री मनोज कुमार शाह

मैं मनोज कुमार शाह, असम के तिनसुकिया शहर से हूँ। वर्तमान में समाज सेवा हेतु मैं कलवार समाज जिला तिनसुकिया का जिला अध्यक्ष के रूप में सेवारत हूँ। आपने कलवार, कलाल, कलाल समाज को सोशल मीडिया में प्रथम स्थान दिलाते हुए मैं वेबसाइट www.samajbandhu.com का संचालन करता हूँ।

इस पोस्ट को अपने समाजबंधु के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाजबंधु के सदस्य बने
X
अब आप समाजबंधु के सदस्य भी बन सकते हैं
हम 24 घंटे के भीतर आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे
<
संपादक बने
भाव-विचार और अनुभवों के आदान-प्रदान से सामाजिकता की भावना का संचार होता है।
>
क्या आप समाजबंधु संपादक बनना चाहते हैं ?
वैवाहिकी सदस्य बने
यह कलवार | कलार | कलाल समाज के लडकों और लड़कीयो के रिश्ते तय करने में सहयोग हेतु बनाया गया है।
>
नमस्ते,
समाजबंधु विवाह मॅट्रिमोनी में आपका स्वागत है।
धन्यवाद।
मनोज कुमार शाह