कलार, कलाल, कलवार, समाज के जायसवाल, राय, मालवीय, चौकसे, डहरवाल, हैहय क्षत्रिय, सूर्यवंशी, शिवहरे, जैन कलार, मरठे कलार, साव कलार, झरीया कलार, कोसरे कलार, गौड़ कलाल, कानड़े कलाल, भंडारी कलाल, सुगंधि/लाडवाणी कलाल आदि उपवर्ग के तलाकशुदा, कल्याणी (विधवा) विधुर, दिव्यांग (विकलांग), सफेद दाग, 35 वर्ष से अधिक उम्र के, 12वी कक्षा से कम पढ़े, विवाह इच्छुक का परिचय सम्मेलन का आयोजन नागपुर में किया गया है। रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क करें रमेश जायसवाल 9822693235
➡️ दिन- शनिवार
➡️ दि- 27 नवंबर 2022
➡️ समय- दोपहर 2 बजे से 5
➡️ स्थान- विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन हाॅल, झांसी की रानी चौक, वर्धा रोड, सीताबर्डी, नागपुर
??अनुरोध :- इस परिचय सम्मेलन कि जानकारी को जादा से जादा समाजजन को देकर तथा अन्य गृप में भेजकर सहयोग करे जिससे समाजजन इस का लाभ ले सके।