कलवार समाज के डाo मेघनाद साहा एक भारतीय विश्व स्तरीय खगोल विज्ञानिक थें

  • कलवार समाज के डाo मेघनाद साहा एक भारतीय विश्व स्तरीय खगोल विज्ञानिक थें
  • जन्म: 6 अक्टूबर 1893, शाओराटोली, ढाका (वर्तमान बांग्लादेश)
  • “साहा समीकरण” के जनक (तारों का जन्म और उनकी रासायनिक संरचना)
  • आज के प्रचलित पंचागों हिन्दू कलेंडर के कमियों के सुधारक
  • सूर्य में विद्यमान तत्वों से संबंधित लेख जानी मानी विज्ञान पत्रिका ‘फिलासाफिकल’ में प्रकाशित हुआ.
  • इन लेखों ने साहा को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बना दिया.
  • लोकसभा में प्रथम निर्वाचित वैज्ञानिक
  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्राध्यापक और कलकत्ता विश्वविद्यालय में विज्ञान फैकल्टी के प्राध्यापक एवं डीन भी रहे | विश्वविद्यालय ने उन्हें डीएससी की उपाधि दी |
  • 1947 में “इंस्टिट्यूट ऑफ़ नुक्लियर फिजिक्स” की स्थापना की
  • 6 फरवरी 1956 को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.

Astrophysicist best known for his development of the Saha Ionization Equation, used to describe chemical and physical conditions in stars.


मेघनाद साहा (६ अक्टूबर १८९३ – १६ फरवरी, १९५६) सुप्रसिद्ध भारतीय खगोलविज्ञानी (एस्ट्रोफिजिसिस्ट्) थे। वे साहा समीकरण के प्रतिपादन के लिये प्रसिद्ध हैं। यह समीकरण तारों में भौतिक एवं रासायनिक स्थिति की व्याख्या करता है। उनकी अध्यक्षता में गठित विद्वानों की एक समिति ने भारत के राष्ट्रीय शक पंचांग का भी संशोधन किया, जो २२ मार्च १९५७ (१ चैत्र १८७९ शक) से लागू किया गया।[1] इन्होंने साहा नाभिकीय भौतिकी संस्थान तथा इण्डियन एसोसियेशन फॉर द कल्टिवेशन ऑफ साईन्स नामक दो महत्त्वपूर्ण संस्थाओं की स्थापना की।
परिचय
साहा का जन्म ढाका से ४५ कि॰मी॰ दूर शिओरताली गाँव में हुआ था। उनके पिता का नाम जगन्नाथ साहा तथा माता का नाम भुवनेश्वरी देवी था।[2] गरीबी के कारण साहा को आगे बढ़ने के लिये बहुत संघर्ष करना पड़ा। उनकी आरम्भिक शिक्षा ढाका कॉलेजिएट स्कूल में हुई। इण्ट्रेंस में पूर्वी बंगाल मे प्रथम रहे। इसके बाद वे ढाका कालेज में पढ़े। वहीं पर विएना से़ डाक्टरेट करके आए प्रो नगेन्द्र नाथ सेन से उन्होंने जर्मन भाषा सीखी। कोलकाता के प्रेसिडेन्सी कॉलेज से भी शिक्षा ग्रहण की। १६ जून १९१८ को उनका विवाह राधा रानी राय से हुआ। १९२० में उनके ४ लेख सौरवर्ण मंडल का आयनीकरण, सूर्य में विद्यमान तत्त्वों पर, गैसों की रूप विकिरण समस्याओं पर तथा तारों के हार्वर्ड वर्गीकरण पर फिलासाफिकल मैगजीन में प्रकाशित हुए। इन लेखों से पूरी दुनिया का ध्यान साहा की ओर गया। सन १९२३ से सन १९३८ तक वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्राध्यापक भी रहे। इसके उपरान्त वे जीवन पर्यन्त कलकत्ता विश्वविद्यालय में विज्ञान फैकल्टी के प्राध्यापक एवं डीन रहे। सन १९२७ में वे रॉयल सोसायटी के सदस्य (फेलो) बने। सन १९३४ की भारतीय विज्ञान कांग्रेस के वे अध्यक्ष थे। साहा इस दृष्टि से बहुत भाग्यशाली थे कि उनको प्रतिभाशाली अध्यापक एवं सहपाठी मिले। उनके विद्यार्थी जीवन के समय जगदीश चन्द्र बसु एवं प्रफुल्ल चन्द्र रॉय अपनी प्रसिद्धि के चरम पर थे। सत्येन्द्र नाथ बोस, ज्ञान घोष एवं जे एन मुखर्जी उनके सहपाठी थे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रसिद्ध गणितज्ञ अमिय चन्द्र बनर्जी उनकी बहुत नजदीकी रहे। उनका देहान्त दिल्ली मे योजना भवन जाते समय हृदयाघात से हुआ।
उन्होंने देश की आजादी में भी योगदान दिया था। अंग्रेज सरकार ने वर्ष १९०५ में बंगाल के आंदोलन को तोड़ने के लिए जब इस राज्य का विभाजन कर दिया तो समूचे मेघनाद भी इससे अछूते नहीं रहे। उस समय पूर्वी बंगाल के गर्वनर सर बामफिल्डे फुल्लर थे। अशांति के इस दौर में जब फुल्लर मेघनाद के ढाका कालिजियट स्कूल में मुआयने के लिए आए तो मेघनाद ने अपने साथियों के साथ फुल्लर का बहिष्कार किया। नतीजतन मेघनाद को स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। प्रेसीडेंसी कालेज में पढ़ते हुए ही मेघनाद क्रांतिकारियों के संपर्क में आए। उस समय आजादी के दीवाने नौजवानों के लिए अनुशीलन समिति से जुड़ना देश सेवा का पहला पाठ माना जाता था। मेघनाद भी इस समिति से जुड़ गए। बाद में मेघनाद का संपर्क नेताजी सुभाष चंद्र बोस और देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद से भी रहा।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Meghnad Saha was born in Shaoratoli village near Dhaka, British India (present Bangladesh). Son of Jagannath Saha, Meghnad Saha belonged to a poor family and struggled to rise in life. During his early schooling he was forced to leave Dhaka Collegiate School because he participated in the Swadeshi movement.[3] His Indian School Certificate was earned from Dhaka College.[3] He was also a student at the Presidency College, Kolkata; a professor at Allahabad University from 1923 to 1938, and thereafter a professor and Dean of the Faculty of Science at the University of Calcutta until his death in 1956. He became Fellow of the Royal Society in 1927. He was president of the 21st session of the Indian Science Congress in 1934.
Saha was fortunate to have brilliant teachers and class fellows. In his student days, Jagadish Chandra Bose, Sarada Prasanna Das and Prafulla Chandra Ray were at the pinnacle of their fame. Amongst his class fellows were Satyendra Nath Bose, Jnan Ghosh and J. N. Mukherjee. In later life he was close to Amiya Charan Banerjee, a renowned mathematician at Allahabad University.
On his religious views, Saha was an atheist.
Meghnad Saha with other scientists at Calcutta University
Meghnad Saha’s best-known work concerned the thermal ionisation of elements, and it led him to formulate what is known as the Saha equation. This equation is one of the basic tools for interpretation of the spectra of stars in astrophysics, and astrophysicists often use the phrase “to Saha correctly,” making Saha one of the few scientists whose name is a verb. By studying the spectra of various stars, one can find their temperature and from that, using Saha’s equation, determine the ionisation state of the various elements making up the star. This work was soon extended by Ralph H. Fowler and Edward Arthur Milne. Saha had previously reached the following conclusion on the subject.
“It will be admitted from what has gone before that the temperature plays the leading role in determining the nature of the stellar spectrum. Too much importance must not be attached to the figures given, for the theory is only a first attempt for quantitatively estimating the physical processes taking place at high temperature. We have practically no laboratory data to guide us, but the stellar spectra may be regarded as unfolding to us, in an unbroken sequence, the physical processes succeeding each other as the temperature is continually varied from 3000° K to 40,000° K.”
Saha also invented an instrument to measure the weight and pressure of solar rays and helped to build several scientific institutions, such as the Physics Department in Allahabad University and the Institute of Nuclear Physics in Calcutta. He founded the journal Science and Culture and was the editor until his death.[7] He was the leading spirit in organizing several scientific societies, such as the National Academy of Science (1930), the Indian Physical Society (1934), Indian Institute of Science (1935) and the Indian Association for the Cultivation of Science (1944). A lasting memorial to him is the Saha Institute of Nuclear Physics, founded in 1943 in Kolkata.
Saha was also one of the prominent among the works on Halley’s Comet.
Saha was the chief architect of river planning in India and prepared the original plan for the Damodar Valley Project. His own observation with respect to his transition into government projects and political affairs is as follows:
Scientists are often accused of living in the “Ivory Tower” and not troubling their mind with realities and apart from my association with political movements in my juvenile years, I had lived in ivory tower up to 1930. But science and technology are as important for administration now-a-days as law and order. I have gradually glided into politics because I wanted to be of some use to the country in my own humble way.[8]
M.N. Saha and the missed Physics Nobel Prize
The first time, in 1929, Saha was nominated for the Physics Nobel Prize for the year 1930 by D.M. Bose and Sisir Kumar Mitra. The Nobel Committee evaluated Saha’s work. It was seen as a useful application, but not a “discovery.” Thus he was not awarded the Prize. Saha was nominated again for the Prize in 1937 and 1940 by A.H. Compton; and in 1939, 1951 and 1955 by S.K. Mitra. The Nobel Committee remained to its previous decision.
https://en.wikipedia.org/wiki/Meghnad_Saha

संपादक Manoj Kumar Shah

इस पोस्ट को अपने समाजबंधु के साथ जरूर शेयर करें

One thought on “कलवार समाज के डाo मेघनाद साहा एक भारतीय विश्व स्तरीय खगोल विज्ञानिक थें

  1. समाज के गौरवशाली व्यक्तियों के व्यक्तित्व से परिचय आप के माध्यम से सदैव होती रहे।
    धन्यवाद।
    शिशिर जायसवाल

    https://www.facebook.com/shishir.jaiswal.31

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाजबंधु के सदस्य बने
X
अब आप समाजबंधु के सदस्य भी बन सकते हैं
हम 24 घंटे के भीतर आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे
<
संपादक बने
भाव-विचार और अनुभवों के आदान-प्रदान से सामाजिकता की भावना का संचार होता है।
>
क्या आप समाजबंधु संपादक बनना चाहते हैं ?
वैवाहिकी सदस्य बने
यह कलवार | कलार | कलाल समाज के लडकों और लड़कीयो के रिश्ते तय करने में सहयोग हेतु बनाया गया है।
>
नमस्ते,
समाजबंधु विवाह मॅट्रिमोनी में आपका स्वागत है।
धन्यवाद।
मनोज कुमार शाह