“छात्रों को सम्मान”



यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही हैं कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम अखिल असम कलवार समाज तिनसुकिया जिला समिति, तिनसुकिया जिला के 10वीं एवं 12वीं कक्षा में 80% या उससे अधिक अंको से उत्तिण हुए कलवार समाज के छात्रों को दिनांक 26/5/2019, दिन रविवार को सम्मानित करने जा रही हैं। अत: आप सभी ग्रुप मेंमबर से निवेदन है किअगर आप की जानकारी में कोई भी छात्र-छात्रा हैं तो आप उन छात्र-छात्राओं के मार्कशिट का फोटो नीचे दिए गए मो• नम्बर पे whatsapp करें।
आयोजन स्थल की सूचना जल्द ही दी जाएगी|
धन्यवाद।

   

Mukesh Kumar Gupta 9706037043
Roshan Gupta. 9706402710

मुकेश कुमार गुप्ता
सचिव
अखिल असम कलवार समाज,
तिनसुकिया जिला समिति,
असम.

संपादक श्री मनोज कुमार शाह

मैं मनोज कुमार शाह, असम के तिनसुकिया शहर से हूँ। वर्तमान में समाज सेवा हेतु मैं कलवार समाज जिला तिनसुकिया का जिला अध्यक्ष के रूप में सेवारत हूँ। आपने कलवार, कलाल, कलाल समाज को सोशल मीडिया में प्रथम स्थान दिलाते हुए मैं वेबसाइट www.samajbandhu.com का संचालन करता हूँ।

इस पोस्ट को अपने समाजबंधु के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *