🏆 गौरव के पल 🏆
अखिल भारतीय जायसवाल (सर्व.) महासभा के प्रदेश अध्यक्ष – पं बंगाल, सामाजिक नेता, चिंतक आदरणीय श्री सतीश जायसवाल के सुपुत्र और हम सबके युवा साथी, यशस्वी श्री सिद्धार्थ जायसवाल जी ने बंगलोर मे वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन द्वारा आयोजित एशिया पेसिफिक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक हासिल किया है | यह एतिहासिक सफलता, उनके परिवार और समाज को गौरव की अनुभूति करता है और नई उर्जा का संचार करता है |
श्री सिद्धार्थ (9830059027), युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत है और उनकी प्रतिभा से बहुत कुछ सीखने को मिलता है| आपकी प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा मसुरी से हुई और उच्च शिक्षा के रूप मे आपने हैदराबाद से MBA किया | और वर्तमान मे आप स्थापित उध्योग्पति के रूप मे नेशनल एरकन के मुख्य प्रबंधक है | सिद्धार्थ ने अपनी निरंतर हासिल व मिल रही सफलता का प्रेरणा श्रोत व सफलता की कुंजी का श्रेय अपने माता-पिता व परिवार को दिया जिन्होने उनके जिंदगी के मोड़ पर उनका उत्साहवर्धन और हर मुमकिन सहयोग मिला | निःसंदेह, आज योग्य पिता की योग्य संतान के कथन को चरितार्थ कर दिया है|
पुन: श्री सिद्धार्थ को बहुत बहुत बधाई और ढेरों शुभकामनाएँ !! ईश्वर के कामना है आप यूँ ही हौसलों की उड़ान से सफलताओं के नये नये आयाम स्थापित करते रहें |
शुभकमाना सहित,
आदित्य वर्धनम
राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिल भारतीय जायसवाल (सर्व.) युवा महासभा
9818389050