अगस्त्य जायसवाल 8 साल की उम्र में दसवीं पास करने वाला तेलंगाना का पहला लड़का है अगस्त्य जायसवाल ने 10 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा पास की है अभी वह 13 साल की उम्र में जनरलिज्म में ग्रेजुएशन की फाइनल ईयर की परीक्षाएं लिख रहा है वह दोनों हाथों से लिख सकता है वह पियानो प्लेयर और सिंगर भी हैं वह एक अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर भी है अगस्त्य जायसवाल ने अमेरिका ओमान दुबई और मलेशिया सिंगापुर जैसे देशों में अपना लोहा मनवाया है वह एक राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी भी है अगस्त्य जायसवाल ए टू जेड सिर्फ 1.72 सेकंड में टाइप करता है यह स्पीच आगरा के प्रीलूड पब्लिक स्कूल में दिया गया है अगस्त्य जायसवाल 2 साल की उम्र में 300 प्रश्नों के जवाब दिए और 3 साल की उम्र में 3000 प्रश्नों के जवाब दिए और 5 साल की उम्र में 6000 के जवाब देकर उसको गूगल ब्वॉय का उपाधि मिली |