समाज के कल्याण हेतु भवन का निर्माण हुआ “बुरहानपुर”

[responsivevoice_button rate=”1″ pitch=”1.2″ volume=”0.8″ voice=”US English Female” buttontext=”Play”]

छत्रिय कलचुरी कलाल समाज जिला बुरहानपुर के कलाल समाज के समस्त जनमानस की हार्दिक इच्छा पूर्ण हो रही है एक बीज जो श्रद्धेय श्री उखाजी चौकसे द्वारा बोया गया था, श्री रामदास जी शिवहरे द्वारा सिंचित किया गया एवं ऊर्जावान नेतृत्व श्री आनंदप्रकाश चौकसे जी के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ है समस्त समाज की उपलब्धि, समस्त बॉडी मेंबर्स का सहयोग, कार्यकारिणी का सहयोग एवं समस्त समाज वरिष्ठ समाज जनों के मार्गदर्शन में एवं युवाओं के ऊर्जावान सहयोग के कारण यह कार्य संपन्न हुआ है सभी को बहुत-बहुत बधाई
समस्त समाज बंधु वास्तु पूजन एवं महाप्रसादी भोजन में सादर आमंत्रित हैं
दिनांक 7 फरवरी 2020
पूजन समय सुबह 7:00 बजे से
महाप्रसादी दोपहर 1:00 बजे के पश्चात

संपादक श्री मनोज कुमार शाह

मैं मनोज कुमार शाह, असम के तिनसुकिया शहर से हूँ। वर्तमान में समाज सेवा हेतु मैं कलवार समाज जिला तिनसुकिया का जिला अध्यक्ष के रूप में सेवारत हूँ। आपने कलवार, कलाल, कलाल समाज को सोशल मीडिया में प्रथम स्थान दिलाते हुए मैं वेबसाइट www.samajbandhu.com का संचालन करता हूँ।

इस पोस्ट को अपने समाजबंधु के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *