


अखिल असम कलवार समाज
तिनसुकिया जिला समिति
जय कलवार…🙏🏻
दिनांक 15-05-2025 को बड़ हापजान स्थित धर्म प्रभा विवाह भवन में कलवार समाज तिनसुकिया जीला समिति महिला समिति हापजान आंचलिक समिति और महिला समिति के सौजन्य से एक सभा का आयोजन किया गया ।जिला समिति के अध्यक्ष श्री राम ईश्वर साह को सभा को संचालित करने के लिए मंच पर आसान ग्रहण कराया गया । मंच पर हापजान आंचलिक समिति के पूर्व अध्यक्ष गोपाल गुप्ता जी, अध्यक्ष शिक्षक श्री सचिता नन्द प्रसाद, सचिव प्रेम नाथ प्रसाद, सुरेश प्रसाद जी, महिला समिति सचिव महोदया, केंद्रीय समिति के सदस्य लाल बाबू प्रसाद जी, जिला समिति के सचिव मुकेश कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सुनील जयसवाल, सलाहकार मनोज शाह, योगिंदर प्रसाद शाह, अरविंद कलवार, संजय कलवार, तिनसुकिया महिला समिति के अध्यक्षा अंजू शाह जी के अलावे कई और गणमान्य बंधुओं को मंच पर फूलाम गमछा से सम्मानित किया गया।
सभा का उद्देश्य व्याख्या विजय गुप्ता जी ने किये।
समाज के काफी लोग के अलावे 10 वीं और 12 वीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र एवं छात्राओं को सभा में उपस्थित थे। हमारे कलवार समाज के लोग पंचायत चुनाव में विजई हुए प्रत्याशी हापजान से सम्मानित श्रीमति प्रभा जायसवाल जी, लौंगसवाव से श्री पंकज प्रसाद जी, तालाप अंचल के श्रीमति जूही जायसवाल जी, पेंगरी से गीता जायसवाल जी मानपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समाज को इन प्रतिभाशाली लोगों पे हमें गर्व हैं। मैं उन सभी को अखिल असम कलवार समाज की तरफ़ से पुनः बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। इसके पश्चात 10 वीं और 12 वीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए प्रतिभाशाली छात्र एवं छात्राओं प्रशंसा पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
अंत में अंचल के सचिव श्री प्रेम नाथ प्रसाद जी ने धन्यवाद किए।
समय का ध्यान रखते सभापति महोदय ने सभा भग किए ।
मुकेश कुमार गुप्ता
जिला सचिव