भागलपुर प्रथम वैवाहिक परिचय सम्मेलन

कलवार सभा , भागलपुर के द्वारा प्रथम वैवाहिक परिचय सम्मेलन में कलवार सभा के सभी पदाधिकारियो ने श्री बिश्वनाथ भगत अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्याहुत कलवार महासभा को संयुक्त रूप पुष्प गुच्छ बुके देकर सम्मानित किए , साथ मे श्री किशोर भगत संस्थापक महासचिव aikkka , श्री जवाहर भगत , उपाध्यक्ष , श्री मानव भगत , कोषाध्यक्ष कलवार सभा कटिहार किये।
यहाँ परिचय सम्मेलन में काफी उत्साह रहा है

संपादक श्री मनोज कुमार शाह

मैं मनोज कुमार शाह, असम के तिनसुकिया शहर से हूँ। वर्तमान में समाज सेवा हेतु मैं कलवार समाज जिला तिनसुकिया का जिला अध्यक्ष के रूप में सेवारत हूँ। आपने कलवार, कलाल, कलाल समाज को सोशल मीडिया में प्रथम स्थान दिलाते हुए मैं वेबसाइट www.samajbandhu.com का संचालन करता हूँ।

इस पोस्ट को अपने समाजबंधु के साथ जरूर शेयर करें