जागो….उठो…. बढ़ो कलार
कलचुरी कलार जागृति अभियान
साथियों,
विगत वर्षों से सभी सामाजिक संस्थायें, संगठन समाज के एकीकरण और जागरूकता को लेकर विभिन्न आयोजन करते आ रहे है इसी श्रँखला को आगे बढ़ाते हुये अध्यात्मिक, सामाजिक एकीकरण और राजनैतिक पटल पर समाज की सशक्त उपस्थित दर्ज हो और समाज का सर्वांगीण विकास हो एसे सार्थक उद्देश्यों को लेकर श्री सहस्त्रबाहु सेवा उत्सव समीति (कलचुरी सेना) आप सभी के सहयोग व वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में आगामी फरवरी माह में प्रदेश स्तर पर कलचुरी जागृति यात्रा आयोजित करने जा रही इसी तारतम्य में सर्व समाजसेवी व संगठनो की बैठक का आयोजन भोपाल मे किया जा रहा है जिसमे आपकी उपस्थिति व ससहयोग सादर प्रार्थनीय है।
दिनाँक – 12 जनवरी 2020 , दिन रविवार
समय – दोपहर 3.00 बजे
स्थान – सिमरन मैरिज गार्डन करोंद भोपाल
निवेदक
विपिन राय
कलचुरी सेना-मध्यप्रदेश
+91 97714 41462