221.  महरौली  Maharauli

कोड नंबर 221.  महरौली  Maharauli – Other Mulban Link
गोत्रकाश्यप गोत्र
जातिकलवार (Kalwar Caste)
कलवार जाति वर्गब्याहुत
मुलवान221.  महरौली  Maharauli
कुलदेवता______________
कुलदेवी ________________
उदगम
वार्षिक पुजाप्राप्त जानकारी अनुसार मूल बान “_____________” के कुल देवता बंदी माता जी और गौरैया बाबा हैं। इनकी  पूजा वर्ष में 3 बार की जाती है ।  सावन माह में , माघ माह में,  फागुन माह में ।

सावन माह की पूजा
सावन माह  में 3 दिन पूजा होती है सोमवार के दिन खीर चढ़ता है,  मंगलवार के दिन लड्डू और बुधवार के दिन पूड़ी, खीर, दाल, चावल, चढ़ा कर पूजा की जाती है। बंदी माता जी का श्रीगार सिंदूर, फूल, चन्दन इत्यादि से और माला के रूप में ठोसा *  पहना कर किया जाता है ! वस्त्र चढ़ावा में के रूप साड़ी के साथ श्रिंगार सामाग्री चढ़ाया जाता है। गौरैया बाबा का पिंड पर धोती के साथ अन्य अंग वस्त्र चढ़ाया जाता है।
(ठोसा * की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है )

माघ माह माह की पूजा
तिला संक्रांत के दिन शुद्ध रूप से बनी हुई खिचड़ी,  तिल, गुड़, चावल, दाल, अदरख, घी  चढ़ावा चढ़ता है । माता को पूरी तरह  श्रीगार भी किया जाता है और “ठोसा” माला पहनाया जाता है ।

फागुन माह की पूजा
इस माह में होली के दिन यह पूजा की जाती है । बड़ा, मेवा पुवा इत्यादि भोग लगता है, अबीर भी चढ़ाया जाता है ।

ठोसा
यह श्रिंगर का माला होता है । इस में चाँदी और सोने के छोटे छोटे मोती के जैसे गोल गेंद लगे रहते हैं । ब्याहुतों में यह मान्यता है की खानदान या परिवार में जब लड़के की शादी होती है तो इस माला में एक गेंद लगाई जाती है । यदि लड़के की शादी हुई तो सोने की और लड़की की शादी में चाँदी का ठोसा लगता है !
प्रतिरूपकुल देवता को प्राचीन पूजा पद्धति के अनुसार पिंड बना कर की जाती है । दो पिंड बनाया जाता है । मंदिर के अंदर बना हुआ पिंड ____________ का पिंड होता है और पूजा घर के  द्वार पर __________________ का पिंड बनाया जाता है
ठोसा का प्रचलनलड़का लड़की के शादी मेँ एक मोती के आकार का ठोसा बनाया जाता है लड़का के लिए सोने का और लड़की के लिए चाँदी का बनता है। इस को पूर्व से बने माला मेँ पिरोया जाता है ।
प्रेषक
________________ । वे “________________________” बान की हैं ।  
आप भी ब्याहूत हैं और इस या किसी और बान से हैं तो मुझे अपने संबंध में नीचे लिखे जानकरियों  को  
WhatsAap 9435267008  पर भेजिये । मिली जानकारियों को एक  ‘e-book’ के रूप में सदा के लिए सूरक्षित करना है ।-

संपादक Manoj Kumar Shah

इस पोस्ट को अपने समाजबंधु के साथ जरूर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *